Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंड

वन विभाग किधर है? गुलदार इधर है!

देहरादून के कई इलाकों में गुलदार की दहशत कायम है और गुलदार खुलेआम घूमता नजर आ रहा है। हैरानी की बात है कि गुलदार को पकड़ने की जुग्गत में लगे वन विभाग के हाथ अभी भी खाली हैं।
बीते दिन एक 12 वर्षीय बालक को घायल करने के बाद सहस्त्रधारा रोड में फिर गुलदार देखा गया है। तड़के सुबह गुलदार यहां गलियों में विचरण करता नजर आया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिये। कैसे बेखौफ गुलदार चहल कदमी करता नजर आ रहा है।
इससे पहले एक गुलदार ने राजपुर क्षेत्र में एक नन्हे बच्चे को अपना निवाला बनाया और उसके बाद देहरादून के आईटीपार्क, रायपुर क्षेत्र में भी गुलदार देखा गया। यहां तक कि बीते दिन कैनाल रोड में एक गुलदार ने 12 वर्षीय एक बालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अब ये कहना मुश्किल है कि ये काम केवल एक गुलदार का है या यहां कई गुलदार अलग-अलग जगहों में खतरा बनकर घूम रहे हैं। सीएम धामी ने भी सचिव वन को गुलदार पकड़ने के निर्देश दिये थे। लेकिन लाख कोशिश के बाद अभी तक वन विभाग गुलदार को नहीं पकड़ पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *