Tuesday, May 21, 2024
राष्ट्रीय

महंगी हो गई प्रभु श्रीराम की अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा से पहले होटल में कमरों की कीमत आसमान पर

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. प्राण-प्रतिष्ठा की वजह से अयोध्या के लगभग सारे होटल इस महीने के लिए भी शत-प्रतिशत बुक हो गए हैं.
अयोध्या राम मंदिर के 170 किलोमीटर के दायरे में लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर तक में होटलों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. तमाम होटेल्स के सारे कमरे इस महीने के लिए बुक हो चुके हैं. होटल में कमरों का औसत किराया 85 हजार के पार पहुंच गया है।
अयोध्या में बीते दिनों रेडिसन ने पार्क इन को ओपन किया था और 21 जनवरी तक ये पूरी तरह से बुक भी हो गया है. सिग्नेट कलेक्शन केके होटल के सभी कमरे इस महीने के लिए एडवांस में बुक हो चुके हैं. उनका एक-एक कमरा लगभग 85 हजार और उससे भी महंगी कीमत पर खरीदा गया है. रेडिसन के पार्क इन होटल में लॉन्च के तुरंत बाद ही बुकिंग्स का सैलाब आ गया. 21-22 जनवरी के लिए होटल के सभी कमरे बुक हैं, हालांकि होटल ने कमरे की कीमतों को किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं किया है.
प्राण प्रतिष्ठा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसे लेकर होटल, ट्रेन और फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। अयोध्या में होटल किराया 5 गुना और बुकिंग की गति 80 फीसीद तक बढ़ गई है। यहां के कुछ लग्जरी होटलों में तो एक दिन का रूम रेंट एक लाख रुपए तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *