उत्तराखंड उद्यान घोटाले में राज्य सरकार का झटका, सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी खारिज
उत्तराखंड में हुये करोड़ों के उद्यान घोटाले की जांच अब सीबीआई ही करेगी। आज सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की उस एसएलपी को खारिज कर दिया है जिसमें सरकार ने हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश को चुनौती दी थी।
आपको बता दें कि उद्यान घोटाले का ये मामला पिछले साल अक्तूबर में उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। उसके बाद सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। सामाजिक कार्यकर्ता और काश्तकार दीपक करगेती इस मामले के याचिकाकर्ता हैं, उन्होंने आज सुप्रीम कोर्ट से जय भारत टीवी से बातचीत की और कहा कि ये किसानों की जीत है, उन्होंने कृषि मंत्री गणेश जोशी पर आरोप लगाया कि वो आखिर भ्रष्टाचारियों को क्यो बचाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि याचिकाकर्ता लंबे समय से उद्यान घोटाले की जांच की मांग कर रहे थे। प्राथमिक जांच के बाद सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए उद्यान निदेशक डॉ एसएच बवेजा को सस्पेंड कर दिया था। उसके बाद इस मामले की एसआईटी जांच चल रही थी। मगर बाद में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिये, आज सुप्रीम कोर्ट से सरकार की एसएलपी खारिज होने के बाद अब इस मामले में सीबीआई अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।