Saturday, July 27, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में आतंक का पर्याय बने दो गुलदार चढ़े हत्थे, वन विभाग के पिजरे में हुये कैद

बीते कई महीनों से इंसानों मवेशियों पर हमला करने वाले दो गुलदारों को आज वन विभाग ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
ये पहली तस्वीर कर्णप्रयाग की है जहां आतंक का पर्याय बना गुलदार आज आखिरकार पकड़ में आ गया। वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे में गुलदार फंसा है। बीते कई दिनों से कर्णप्रयाग क्षेत्र में इस गुलदार ने दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बनाया था। इसकी दहशत के चलते लोगों ने शाम के वक्त बाहर निकलना भी बंद कर दिया था। समय पर लोग गुलदार के प्रति सतर्क थे लिहाजा अभी तक ये इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचा पाया था।
वहीं दूसरी तस्वीर बागेश्वर की है। यहां भी आज वन विभाग को एक गुलदार को पकड़ने में सफलता मिली है। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक था और इसने अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना लिया था। आतंक का पर्याय बना ये गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। यहां कई दिनों से वन विभाग ने पिंजरे लगाये हुये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *