Saturday, July 27, 2024
उत्तराखंड

एमडी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का खुलासा, ऋषिकेश पुलिस की बड़ी कार्यवाई

एम्स द्वारा ऑल इंडिया स्तर पर कराई गई एमडी परीक्षा में नकल कराने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में ऋषिकेश एम्स में तैनात दो डॉक्टर भी शामिल हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह ये डॉक्टर पेपर सॉल्प कराने में जुटे थे।
आरोपियों ने परीक्षा पास कराने के एवज में परीक्षार्थियों से 50 लाख रुपए की डील की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन टैबलेट, तीन मोबाइल और एक टाटा सफारी कार बरामद की है। पकड़े गए आरोपी हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीते दिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में गर्वमेंट डिग्री कॉलेज कांगड़ा, हिमाचल में परीक्षा दे रहे 3 परीक्षार्थियों को नकल कराई जा रही थी। परीक्षा केंद्र में बैठे परीक्षार्थी उन्हें मोबाइल से प्रश्न पत्रों की फोटो खींचकर टेलीग्राम के जरिए भेज रहे थे। प्रश्नों के उतर टेलीग्राम पर बनाए गए ग्रुप के जरिए परीक्षार्थियों को भेजे जा रहे थे।
आरोपियों द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी से परीक्षा में पास कराने के लिए 50 लाख रुपए लिए गए थे। वहीं डॉक्टरों को परीक्षा का पेपर हल कराने के लिए 2-2 लाख रुपए दिए जाने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *