Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनमौसमस्पेशल

Uttarakhand weather update : उत्तराखंड में नौ से 11 दिसंबर के बीच मौसम शुष्क रहने की संभावना

देशभर में ठंड असर दिखाने लगी है। खासकर सुबह-शाम पारा लुढ़क रहा है। नौ से 11 दिसंबर के बीच उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान कही-कहीं एक डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूरब और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगे बढ़ने की संभावना है। इसकी वजह से अगले तीन-चार दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं दोपहर बाद हल्के बादल छाये रहने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में सुबह -शाम को कोहरा पड़ने और पहाड़ों में सुबह के समय पाला पटने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो नौ से 11 दिसंबर के बीच उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर कोहरा छाने के साथ कुछ जगहों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है। इसकी वजह से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *