Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडचमोलीराज्यस्पेशल

आज बंद हो जाएगी फूलों की घाटी, इस साल 20 हजार से ज्यादा लोगो का रिकॉर्ड हुआ दर्ज

दुनियाभर में प्रसिद्ध फूलों की घाटी शीतकाल के लिए आज सोमवार को बंद कर दी जाएगी। ट्रेकिंग के लिए मशहूर फूलों की घाटी में केवल देश नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी घूमने आते हैं। चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी हर वर्ष एक जून से 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है। इस साल रिकार्ड संख्या में 20827 पर्यटक घाटी पहुंचे, जिसमें 280 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। जोकि एक रिकार्ड है। ज्यादा पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसायियों और होटल व्यवसायियों के साथ वन विभाग को भी अच्छी-खासी आय हुई। वन विभाग को पर्यटकों से 31 लाख की आय हुई। घाटी में अभी तक 2019 में सबसे अधिक 17424 पर्यटक पहुंचे थे। जब्कि  2021 में 9404 पर्यटक और 2020 में मात्र 932 पर्यटक ही घाटी की सैर को पहुंचे थे। बता दें कि हर साल घाटी में 500 से अधिक प्रजाति के रंग-विरंगे फूल खिलते हैं। साथ ही दुर्लभ प्रजाति के जीव-जंतु, वनस्पति और जड़ी-बूटियों का भी यहां भंडार रहता  है। घाटी में कस्तूरी मृग, मोनाल, हिमालयन काला भालू, हिम तेंदुआ आदि के भी प्राकृतिक आवास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *