Tuesday, April 23, 2024
उत्तराखंडचम्पावतदेहरादूनराजनीतिराज्यस्पेशल

राष्ट्रीय एकता दिवस आज, सीएम धामी ने बनबसा में एकता दौड़ को दिखाई हरी झंडी

आज महान स्वतंत्रता सेनानी और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती है। जिसे पूरा देश एकता दिवस के रूप में मना रहा है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृतकाल सरदार पटेल के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है। देश की एकता और अखंडता की रक्षा में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। सोमवार को चंपावत बनबसा मिनी स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही सीएम धामी ने दौड़ में हिस्सा भी लिया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दृढ़संकल्प शक्ति की वजह से सरदार पटेल देश-विदेश में लौह पुरुष के नाम से लोकप्रिय थे। स्वतंत्रता के बाद 550 से ज्यादा देशी रियासतों को भारत संघ में शामिल करने में उन्होंने ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। राष्ट्रीय एकता के लिए उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इससे पहले रविवार को भी देहरादून में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में के लिए मैराथन का आयोजन किया गया था। जिसमें देश-विदेश के करीब 15 हजार एथलीटों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *