अपनी शांत वादियों के लिये मशहूर देवभूमि उत्तराखण्ड कुख्यात गैंगस्टर्स के फोन कॉल से दहल गई है। उधमसिंह नगर के तीन सर्राफा कारोबारियों को इन गैंगस्टर्स ने फिरोती के लिये फोन किया है। मामला काशीपुर का है जहां काशीपुर तीन सर्राफा कारोबारियों को एक के बाद एक तीन फिरोती के कॉल आये हैं। ज्वैलर्स को फोन कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने से सनसनी फैल गई है। पहला फोन कुख्यात लारेंस विश्नोई गैंग से आया है। जिसमें आनंद ज्वैलर्स को फोन कर शाम तक तीस लाख देने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया और कहा कि वो पंजाब जेल से फोन कर रहा है। इसके बाद दूसरा फोन कनाडा के नंबर से आया इसमें भी फिरोती मांगी गई और कहा गया कि वो गोल्डी बराड़ बोल रहा है और शाम तक 50 लाख का इंतजाम करें वरना मारे दिये जाओगे। मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। उधमसिंह नगर पुलिस ने तीनों सर्राफा कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया करा दी है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जिन गैंगस्टर्स के नाम पर फिरोती के कॉल आये हैं वो बेहद खतरनाक हैं। गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई गैंग कथित तौर पर वहीं गैंग हैं जो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। लिहाजा उत्तराखण्ड पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुये सर्तक हो गई है।