Tuesday, April 16, 2024
अंतरराष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीय

एआईसीसी की रैंक पर सूर्यकुमार यादव ने किया टॉप, टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

एक तरफ भारत के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 23 पारियों में अपने नाम कर लिया है।

सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 की आयी बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान को पछाड़ कर नंबर एक पोजीशन हांसिल कर ली है। ताजा आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार के 863 रेटिंग पॉइंट हैं। वहीं, रिजवान के 842 रेटिंग पॉइंट हैं। सूर्यकुमार ने रिजवान पर 21 रेटिंग पॉइंट की बढ़त बनाकर रखी है। सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग में नंबर वन वाले ओवरऑल 23वें बल्लेबाज हैं। वहीं, इस मुकाम को हासिल करने वाले  दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं विराट कोहली। हालांकि विराट कोहली इस रैंकिंग में 638 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजों की सूची में दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले विराट कोहली सितंबर 2014 से लेकर दिसंबर 2017 के बीच 1013 दिनों तक नंबर वन टी20 बैटर रह चुके हैं। 863 रेटिंग पॉइंट भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल किया गया दूसरा बेस्ट रेटिंग पॉइंट है। कोहली ने सितंबर 2014 में 897 रेटिंग पॉइंट हासिल किया था। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 601 पॉइंट्स के साथ 15 वें स्थान पर खिसक गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *