देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर पुलिस महकमे के अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया है। शासन ने पुलिस महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किये हैं। एसएसपी हरिद्वार योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा और कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी एसटीएफ का कार्यभार संभाल रहे अजय सिंह से एसटीएफ हटाकर एसएसपी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एसपी रूद्रप्रयाग रहे आयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा विशाखा भदाणे अशोक को एसपी रूद्रप्रयाग, हिमांशु कुमार वर्मा को एसपी बागेश्वर, अमित श्रीवास्तव को एसपी पुलिस मुख्यालय, प्रमेन्द्र डोबाल को प्रभारी एसपी चमोली बनाया गया है। वहीं स्वप्न किशोर को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक रूड़की, चद्रमोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ देहरादून और अभय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर बनाया गया है।