Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में जंगल की आग पर सीएम धामी सख्त, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के निलंबन के आदेश

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाना सरकार के लिये मुश्किल होता जा रहा है। आज इस मामले में सीएम धामी ने सचिवालय में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें वनाग्नि को काबू करने और आने वाले समय की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान वनाग्नि को लेकर कई अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही भी पकड़ में आई है। जिसमें वन विभाग के कई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिये गये हैं।
सीएम ने जंगल में लगी आग के आलावा आगामी बरसात, चारधाम यात्रा तैयारी, गर्मियों में पेयजल संकट को लेकर भी समीक्षा की है। सीएम ने चारधाम यात्रा के सफल आयोजन के लिये अधिकारियों को फुल प्रूफ कार्ययोजना पर काम करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *