तो क्या सस्ते गैस सिलेंडर के चुनावी वादे की निकल गई हवा! प्रीतम-हरीश के बयानों से उलझा मामला
देहरादून- सस्ते गैस सिलेंडर के जिस चुनावी वादे पर प्रदेश कांग्रेस पूरा चुनाव लड़ी अब उसी वादे पर अब पार्टी नेता ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं। इस मसले पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और हरीश रावत ने दो अलग-अलग बयान दिये हैं जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आखिर सस्ता सिलेंडर हर घर को मिलेगा या एक वर्ग विशेष को। प्रदेश कांग्रेस ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिये जो घोषणा पत्र जारी किया था उसमें केवल इतना भर लिखा गया है कि सरकार बनने पर गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे। इस चुनावी वादे को कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी विधानसभाओं में पुरजोर तरीके से उछाला और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को गैस सिलेंडर के लिये 500 से अधिक पैसा नहीं देना पड़ेगा। जनता के बीच यही मैसेज गया कि सिलेंडर सस्ता होगा। मतदान निपटने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने इस मुद्दे को उलझा दिया है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह बार-बार बयान दे रहे हैं कि सरकार बनने पर हर परिवार को सस्ता सिलेंडर दिया जाएगा। लेकिन पार्टी के सीएम चेहरे के सबसे मजबूत दावेदार हरीश रावत अलग प्रीतम सिंह के विपरीत बयान दिया है। उनका कहना है कि सस्ता गैस सिलेंडर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिया जाएगा। कहा कि राज्य के टैक्स पेयरों को सस्ता सिलेंडर नहीं देंगे। हरीश रावत के इस बयान के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है कि कांग्रेस चुनावी वादे हवा हवाई रहते हैं यही कारण की जनता कांग्रेस को हर चुनाव में नकारती आ रही है।