तमिलनाडु में बीजेपी बूथ एजेंट ने मुस्लिम महिला से हिजाब हटाने को कहा, हंगामे के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
तमिलनाडु के स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान मदुरै में एक भाजपा बूथ एजेंट ने मतदान करने आई मुस्लिम महिलाओं से हिजाब हटाने की मांग की जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। जिसके बाद विरोधी पार्टियों ने उस एजेंट को बूथ से हटाने की मांग शुरू कर दी है। बीजेपी बूथ एजेंट का नाम गिरिराजन बताया जा रहा है। हंगामे की वजह से मतदान में काफी देरी हुई। अंत में एजेंट को बूथ से हटाया गया और किसी तरह मतदान वापस शुरू किया गया। यह मामला मदुरै के मेलूर में स्थित अल-अमीन स्कूल मतदान केंद्र का है। जहाँ स्थानीय निकाय चुनाव के तहत वार्ड 8 में मतदान चल रहा था। जिस दौरान भारतीय जनता पार्टी के बूथ एजेंट ने मुस्लिम महिला से हिजाब हटाने की मांग की और फिर मतदान केनरा पर हंगामा मच गया। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।