विराट कोहली और रिषभ पंत नहीं खेलेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। कोलकाता को इडेन गार्डन्स में चल रही सीरीज के दूसरे मुकाबले में ही उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था। जानकारी के मुताबिक BCCI ने विराट और रिषभ पंत को तीसरे टी20 मुकाबले के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भी आराम देने का फैसला लिया है। दोनों ही खिलाड़ियों को बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिए जाने की खबर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के ठीक बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ घर पर ही टी20 और टेस्ट सीरीज में खेलना है। 24, 26 और 27 फरवरी को यह तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच लखनऊ में जबकि बाकी दो टी20 मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे। पहले टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च के बीच मोहाली में होगा जबकि 12 से 16 मार्च के बीच दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर में खेला जाएगा।