Thursday, May 2, 2024
राष्ट्रीय

PK के फॉर्म्युले पर आज फिर सोनिया का मंथन, 29 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं PK

नई दिल्ली-चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सोनिया गांधी आज बड़ा फैसला ले सकती हैं। 2024 के लोक सभा चुनावों से पहले कांग्रेस में जान फूंकने वाले फॉर्म्युले के साथ PK की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार बैठकें चल रही हैं। PK ने कांग्रेस की वापसी के लिए 600 पेज का प्रेजेंटेशन तैयार किया है। जिसमें से अब तक केवल 52 पेज का प्रेजेंटेशन ही कांग्रेस नेताओं के सामने उजागर हुआ है। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पार्टी को जो टिप्स दिए हैं, वे अब बाहर आने लगे हैं। इस प्लान को कांग्रेस 2.0 कहा जा रहा है। खबरों के मुताबिक, प्लान में 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर फोकस किया गया है। प्लान में 1984 से 2019 के बीच कांग्रेस के सिलसिलेवार कारणों का भी जिक्र है। पीके के प्रेजेंटेशन की शुरुआत महात्मा गांधी के कोट-The Indian National Congress… cannot be allowed to die, it can only die with the nation. से हुई है, जिसका मतलब है- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को कभी मरने नहीं दिया जा सकता, यह सिर्फ राष्ट्र के साथ मर सकती है।
पीके के प्लान की खास बातें-
नम्बर 1- सोनिया कांग्रेस प्रेसिडेंट बनें।
नम्बर 2- एक वर्किंग प्रेसिडेंट या वाइस प्रेसिडेंट गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए। राहुल गांधी को पार्लियामेंट्री बोर्ड का चीफ बनाया जाना चाहिए।
नम्बर 3- नॉन गांधी वर्किंग या वाइस प्रेसिडेंट सीनियर लीडरशिप के आदेशों का पालन करे।
नम्बर 4- नई कांग्रेस को आम नागरिकों के बीच पैठ बनानी होगी। इस दौरान अपने सिद्धातों का पालन करना होगा। सहयोगियों को भरोसे में लेना होगा।
नम्बर 5- भाई-भतीजावाद से दूर रहकर ‘एक परिवार-एक टिकट’ के फॉर्मूले पर चलना होगा। हर स्तर पर चुनाव के जरिए ही पार्टी प्रतिनिधि चुने जाएं।
नम्बर 6- प्रेसिडेंट और वर्किंग कमेटी समेत हर पोस्ट के लिए कार्यकाल तय हो। 15 हजार जमीनी नेताओं के साथ 1 करोड़ कार्यकर्ता मुस्तैदी से काम करें।
नम्बर 7- करीब 200 प्रभावी लोगों, एक्टिविस्ट्स और सिविल सोसायटी के लोगों का ग्रुप बनाया जाए।
लम्बे चौड़े फॉर्म्युले के साथ प्रशांत किशोर सोनिया गांधी के साथ लगातार बैठकें कर रहे रहें। इन बैठकों में राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल हो रहे हैं। पीके का प्रेजेंटेशन कांग्रेस के कुछ चुनिंदा लीडर्स को भी दिया गया है। उनसे इस पर दो तरह के फीडबैक मांगे गए हैं। पहला-प्रेजेंटेशन कैसा है? दूसरा- प्रशांत को कांग्रेस में शामिल किया जा सकता है या नहीं। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर 29 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *