Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंड

डोईवाला के मेजर प्रणय नेगी हुये शहीद, करगिल में थे तैनात, गम में डूबा परिवार

उत्तराखंड के एक और जाबाज सैनिक ने देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। करगिल में तैनात देहरादून के मेजर प्रणय नेगी शहीद हो गये हैं। वो 94 मीडियम रेजिमेंट में कार्यरत थे और इन दिनों लेह में उनकी तैनाती थी।
करगिल में मौसम खराब होने के चलते उनकी तबियत बिगड़ी और इसके बाद बीते दिन उनके शहीद होने की सूचना घर पहुंची।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही मेजर प्रणय नेगी की फोन पर उनके पिता से बात हुई थी और अब ये दुखद खबर घर पहुंची है। जैसे बेटे की शहादत की खबर घर वालों को मिली घर पर मानो दुखों को पहाड़ टूट पड़ा। हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है।
36 वर्षीय शहीद मेजर प्रणय नेगी का 3 साल पहले विवाह हुआ था, उनका ए डेढ़ साल का बेटा है।
मेजर प्रणय नेगी का परिवार देहरादून के डोईवाला स्थित भानियावाला में रहता है जबकि परिवार मूल रूप से टिहरी का रहने वाला है। मेजर प्रणय नेगी की शहादत की खबर से समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि कल शहीद का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *