Wednesday, April 24, 2024
festivalआर्थिक जगतराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

विश्व पृथ्वी दिवस : जानिये क्यों मनाया जाता है, इस साल क्या है थीम

साल 1970 से हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद यह है कि हर व्यक्ति पृथ्वी के महत्व को समझे और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में प्रति जागरुक हो। इस दिन पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया जाता है। साथ ही हर साल इस संबंध में एक थीम रखी जाती है। इस साल की थीम है ‘‘इन्वेस्ट इन आवर अर्थ’, मतलब ‘हमारी पृथ्वी में निवेश करें”। पृथ्वी दिवस के दिन पेड़ लगाकर कूडा कचरा साफ कर लोगों को टिकाऊ जीवन जीने के तरीके के बारे में सिखाया जाता हैं ।

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व पृथ्वी दिवस ?

1960 और 1970 के दशक में लोगों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अंधाधुंध पेड़ों का काटना शुरू कर दिया था। जंगल पूरी तरह से नष्ट हो गए थे। तब, दुनिया का ध्यान पर्यावरण की ओर आकर्षित करने के लिए साल 1969 में वॉशिंगटन में एक सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें विस्कोंसिन के अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने ऐलान किया कि साल 1970 में देशभर में पर्यावरण को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। 1960 से 1970 तक लगातार पृथ्वी को बचाने के लिए कई बार लगातार प्रदर्शन किया गया। 1970 में जब स्कूलों, कॉलेजों और इस्टींट्यूट्स में बडे पैमाने में आगे आकर हिस्सा लिया तब जाकर इन विषयों पर ध्यान दिया गया । 1970 में पहली बार विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया गया। जिसमें आज 193 देशों के 1 बिलियन से अधिक लोग मनाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *