Thursday, May 2, 2024
आर्थिक जगतराष्ट्रीयस्पेशल

बढ़ते साइबर क्राइम से बचने के कुछ आसान तरीकें, अपने फ़ोन में करें ये सेटिंग

साइबर क्राइम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। फ्रॉडस्टर्स अलग-अलग नंबर्स के कॉल करके लोगों को ठगने का काम करते हैं। हाल में ही हरियाणा पुलिस ने ऐसे ही फ्रॉड कॉल पर एक्शन लिया है। पुलिस ने लगभग 28 हजार Spam Number को आइडेंटिफाई किया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा। इन नंबर्स को जल्द ही साइबरसेफ पोर्टल पर पुलिस अपलोड कर देगी। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नंबर्स को गुरुग्राम से ऑपरेट किया जा रहा था।

आज के समय में स्पैम कॉल्स से हर कोई परेशान हैं। लेकिन इन स्पैम के जाल में केवल वो लोग फसते हैं, जिन्हें जानकारी नहीं होती कि क्या करें और क्या ना करें। कोई भी अननोन कॉल से कैसे निपटें। आपको बता दें कि आपके फ़ोन में एक ऐसी सेटिंग है जिसको खोलकर आप इस स्पैम कॉल से बच सकते हैं। ऐसी सेटिंग करने से आपके फ़ोन में आ रहे स्पैम और फ्रॉड कॉल ऑटोमेटिक डिसकनेक्ट हो जाएंगी। हालांकि इस फीचर्स से सिर्फ वे कॉल्स ही ब्लॉक होंगी, जिन्हें लोगों ने स्पैम मार्क किया होगा। इनसे बचने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है।

1 .  सबसे जरुरी है कि अपने बैंकिंग अकाउंट के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को खोलना होगा। यानी कि दो तरीकों से प्रमाणीकरण इससे कोई भी अगर आपकी डिटेल्स लेना चाहता है तो आपको पहले ही OTP के जरिये पता चल सकता है।

  • 2 . दूसरी कोई भी जानकारी या OTP फ्रॉडस्टर्स से शेयर नहीं करनी है। क्यूंकि बैंक का कोई भी अधिकारी आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगता है।

  • 3 . तीसरी जरुरी काम, आप अपने स्मार्ट फ़ोन की सेटिंग पर जाकर फ्रॉड कॉल और स्पैम कॉल को ब्लॉक कर दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *