Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडचारधाम यात्राराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

महिला समूहों के व्यापार को ‘केदारनाथ ने दी ऊंचाई’, 48 लाख का किया कारोबार

Chardham yatra 2022 : केदारनाथ धाम के कपाट बृहस्पतिवार को शीतकाल के लिए बंद हो गए। लेकिन इससे पहले करीब छह माह के यात्रा सीजन में 15 लाख, 63 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। कोरोना के बाद यह पहली बार है जब बाबा केदार के दर्शन के लिए इतने यात्री केदारनाथ पहुंचे। तीर्थयात्रियों की बदौलत उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले की महिला समूहों ने केदारनाथ यात्रा के दौरान करीब 48 लाख रुपये का व्यापार किया। यात्रा में महिलाओं ने विभिन्न हेलीपैड और मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों को करीब 43 लाख का प्रसाद बेचा।

महिलाओं ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा चौलाई के लड्डू, हर्बल धूप, चूरमा, बेलपत्री, शहद, जूट और रेशम के बैग तैयार किए। इसके अलावा, गंगा जल के लिए पात्र, मंदिर की भस्म भी ‘प्रसाद पैकेज’ के साथ बेची गईं। इसके अलावा खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए सरस रेस्तरां और हिलांस कैफे भी यात्रा मार्ग पर संचालित किये गए। इस सीजन केदारनाथ यात्रा के दौरान कई महिलाओं को रोजगार मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने का मंत्र अपनाकर महिला समूह रोजगार के क्षेत्र में न केवल अपने कदम आगे बढ़ा रहे हैं बल्कि और भी महिलाओं को बढ़ चढ़ कर रोजगार से जोड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *