Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

पटवारी भर्ती को लेकर नया विवाद, आरटीआई के तहत नहीं मिली आयोग से ये सूचना

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी भर्ती को लेकर एक और विवाद सामने आया है। हल्द्वानी निवासी रमेश चंद्र पांडे द्वारा पटवारी भर्ती से जुड़ी आरटीआई के तहत मांगी कई जानकारी आयोग ने देने से इंकार कर दिया है। आयोग से 12 2 2023 को दोबारा आयोजित हुई पटवारी लेखपाल भर्ती के प्रश्नपत्र तैयार किये जाने की पत्रावलियां और पटवारी भर्ती का जो पेपर लीक हुआ था उस क्वैश्चन बैंक की सत्यापित कॉपी मांगी गई थी, लेकिन आयोग ने ये दोनों जानकारियां अधिनियम की धारा 8 1 छ का हवाला देते हुये देने से इंकार कर दिया है। आयोग का कहना है कि प्रश्नपत्र पत्रावलियों में प्रश्न तैयार करने वाले विषय विशेषज्ञों की जानकारी, नाम और पता दर्ज होता है ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है लिहाजा पटवारी भर्ती के प्रश्नपत्रों को तैयार करने की पत्रावली की जानकारी साझा नहीं की जा सकती।
ऐसे में सूचना के अधिकारी के तहत जानकारी मांगने वाले रमेश चंद्र पांडे ने सवाल खड़ा किया है कि पटवारी भर्ती का पेपर जनवरी में हुआ और पेपर लीक हो गया। इसके बाद 15 जनवरी को फैसला लिया गया है कि 12 फरवरी को दोबार पटवारी लेखपाल भर्ती की परीक्षा होगी ऐसे में इतने कम समय में प्रश्नपत्र कैसे तैयार हो सकता है इस बात की आशंका बनी हुई है कि जो पेपर लीक हुआ उसी से नई परीक्षा में प्रश्न शामिल किये गये हों लिहाजा आयोग को स्थिति स्पष्ट करनी जाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *