Tuesday, May 21, 2024
राष्ट्रीय

दंगों में महाराष्ट्र सबसे आगे, हत्या और अपहरण में यूपी नम्बर वन

एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट में देश में अपराधों का ब्योरा सार्वाजनिक हो गया है। और रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली और चिंताजनक है। रिपोर्ट में 2022 में देश भर में हुए अपराधो का राज्यवार विवरण दिया है।
बात दंगों करें तो दगों के मामले में महाराष्ट्र में सबसे ऊपर है यहां दगों के 8,218 मामले दर्ज हुए हैं।
दंगों के मामले में बिहार दूसरे नम्बर पर है। यहां दगों की 4,736 घटनाएं हुई हैं। जबकि 4,478 घटनाओं के साथ दंगों के मामले में यूपी तीसरे नंबर पर है।
बात अपहरण के मामलों की करें तो इसमें यूपी नम्बर एक पर है।
आर्थिक अपराधों की बात की जाए तो राजस्थान आर्थिक अपराधों में नम्बर वन है। आर्थिक अपराध में तेलंगाना दूसरे और यूपी तीसरे स्थान पर है।
वहीं हत्या के मामलों में भी यूपी सबसे आगे है। पिछले साल यूपी में हत्या के सबसे अधिक 3,491 मामले दर्ज किये गये। वहीं बिहार में 2,930, महाराष्ट्र में 2,295, मध्य प्रदेश में 1,978 और राजस्थान में 1,834 मामले दर्ज हुए।
रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता देश का सबसे सुरक्षित शहर है, दूसरे नंबर पर पुणे और तीसरे पर हैदराबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *