Friday, May 3, 2024
उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड में अगले तीन दिन और जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने 4 से 12 अगस्त तक जताई बारिश की संभावना

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार राज्य में अब तक सामान्य से 52 फीसदी बारिश कम हुई है। हालांकि, जुलाई माह में अभी तक सामान्य से 39 फीसदी अधिक बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। 4 अगस्त से लेकर इसी तरह से 12 अगस्‍त तक बारिश होती रहेगी। मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट रखा है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश के कारण संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन हो सकता है। लगातार बारिश होने के कारण अल्मोड़ा जनपद में 4 रास्ते बंद हैं। इसकी वजह से 12 गांवों का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है। इन 12 गांव में लगभग चार हजार से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के बाद मलबा और बोल्डर आने से चमकना-अधे-तलाड, सुनाड़ी मल्ला-बिनौली तल्ला, पीपना मनहैत-दगुल, मनान-सिलिगमा सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से ठप है। उधर प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *