Sunday, April 28, 2024
राष्ट्रीय

राम मंदिर के अलावा बहुत से काम हैं, जिनको जनता के बीच लेकर जाएं, पीएम की बीजेपी सांसदों को नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पश्चिमी यूपी, बृज और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 45 एनडीए सांसदों के साथ बैठक की. यहां पीएम मोदी ने सभी सांसदों को जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा जाने और उनसे संवाद बनाने को कहा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल एक वृद्ध महिला के वीडियो का खास तौर से जिक्र किया. इस वीडियो में वह महिला कह रही थी कि ‘मेरे बेटे मेरा ख्याल नहीं रखता, लेकिन दिल्ली में मेरा एक बेटा है जो मेरा ख्याल रखता है.’ पीएम मोदी ने कहा कि उस एक वीडियो ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जितने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई.

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा अपने और केंद्र व राज्य सरकार के कामों का प्रचार प्रसार करें. पीएम मोदी ने उन्हें उदाहरण देते हुए कहा कि छोटी- छोटी घटनाएं बड़ा बदलाव या माहौल बदल सकती हैं.’ इसी कड़ी में उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का जिक्र किया और कहा कि सूबे में जीत और गेम चेंजर के तौर पर उस वीडियो ने अहम भूमिका निभाई.

‘राम मंदिर निर्माण के अलावा भी किए बहुत से काम’
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, “इस क्षेत्र में एनडीए का कोई सांसद नहीं है, लेकिन हमें एनडीए सरकार के कार्यक्रमों के बारे में जनता को बताएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर के अलावा बहुत से काम हैं, जिनको जनता के बीच लेकर जाना है.

पीएम मोदी ने इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ करने पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि चोला बदलने से कोई चरित्र नहीं बदलता है, इसलिए यूपीए तो यूपीए ही रहेगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘विपक्षी गठबंधन ने भले ही अपना नाम यूपीए से बदलकर प्.छ.क्.प्.।. रख लिया है, लेकिन वह अपने ‘भ्रष्टाचार और कुशासन के पापों’ को नहीं धो पाएगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *