Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंड

एलिवेटेड कॉरिडोर के पिलर मलबे में धंसे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत बन रहा है कॉरिडोर

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के तहत मोहंड के जंगलों में बन रहा 12 किमी का एलिवेटेड एनिमल कॉरिडोर बारिश के चलते संकट में आ गया है। लगातार हो रही बारिश के चलता यहां बहने वाले मोहन राव नदी में भारी मलबा आया है और इससे एलिवेटेड रोड के दर्जनों पिलर आधे से ज्यादा मलबे में धंस गये हैं। ऐसे में तमाम पर्यावरणविद् इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर कर इस बात की चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि अगर यहां एलिवेटेड कॉरिडोर बनता है तो क्या भविष्य में खतरा तो पैदा नहीं हो जाएगा।
मोहंड के जंगलों में लगभग 12 किमी में बन रहे इस एलिवेटेड कॉरिडोर में मोहन राव नदी के मलबे ने खासा असर डाला है। ऐलिवेटेड कॉरिडोर के कई पिलर बलबे में धंस गये हैं। साथ ही सिंगल पिलर पर डाले गये कई स्लैब भी मलबे की जद में आये हैं। हालांकि इस मसले पर एनएचएआई ने आईआईटी रूड़की को जांच सौंपी है। ऐसे में सवाल बना हुआ है कि यहां बन रहा एलिवेटेड कॉरिडोर भविष्य में सुरक्षित हो गया या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *