Saturday, April 26, 2025
पर्व और त्योहार

वीकेंड में पड़ रहा होली का त्योहार, सौलानियों ने पर्यटक स्थलों में शुरू की एडवांस बुकिंग

इस बार वीक एंड पर होली का त्योहार पड़ रहा है। 17 से 20 मार्च तक छुट्टियों पड़ रही हैं। ऐसे में होली मनाने के लिए कई सैलानी पर्यटन स्थलों पर आ सकते हैं। जिसके लिए सैलानियों ने होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि शनिवार को मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया था कि शहर के होटलों में 60-70 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है, होली वाले सफ्ताह तक 90 प्रतिशत बुकिंग हो जाएगी। इसके अलावा हिमांचल में शिमला, कुफरी और नारकंडा जैसे होटलों में एडवांस बुकिंग और पूछताज शुरू हो चुकी है। वहीं कुर्फी और नारकंडा क्षेत्रों में अभी बर्फ मौजूद है। मैदानी इलाकों की गर्मी के उपाय में पर्यटक बर्फीले क्षेत्रों में जाना पसंद करते हैं। होली के दौरान शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पहले से ही फुल हो गई है और वेटिंग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *