दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत की स्मृति में ‘चेयर ऑफ एक्सीलेंस’ की हुई स्थापना
दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत के 65 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, भारतीय सेना ने यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया में उनकी स्मृति में एक चेयर ऑफ एक्सीलेंस समर्पित किया है। स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस के साथ-साथ भारतीय सेना के 27 वें प्रमुख के रूप में कार्य किया था। जनरल बिपिन रावत मेमोरियल चेयर ऑफ एक्सीलेंस संयुक्तता और एकीकरण के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगा। चेयर ऑफ एक्सीलेंस जनरल के चतुर नेतृत्व और व्यावसायिकता के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने बताया कि जनरल रावत रणनीतिक विचारों के प्रति उत्साही थे और उन्होंने विभिन्न थिंक टैंकों की गतिविधियों में काफी समय और ऊर्जा का निवेश किया और इसलिए, उनके 65 वें जन्मदिन ने उनके बौद्धिक संस्थानों के साथ सेवाओं के बंधन को मजबूत करने का एक उपयुक्त क्षण प्रदान किया। चेयर ऑफ एक्सीलेंस तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले नागरिकों के लिए खुला रहेगा।