महंगी हुई मैगी, 12 का पैक अब 14 में, कंपनी ने लागत बढ़ने का दिया हवाला
देश में महंगे होते ट्रांस्पोर्टेशन, तेल, और खाद्य उत्पादों के बाद अब मैग्गी के दामों में भी उछाल आ गया है। दो मिनट में बनने वाली मैग्गी के रेट भी बढ़ गए है। दरअसल नूडल्स में सबसे मशहूर नेस्ले कंपनी की मैग्गी है और अब 12 रुपये की मग्गी 14 रुपय में मिलेगीं। कंपनी ने चाय कॉफी के दाम भी बढ़ा दिए है। बता दें कि दरअसल हिंदुस्तान यूनीलिवर और नेस्ले ने अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स के रेट 14 मार्च से बड़ा दिए है। नेस्ले इंडिया ने एलान करते हुए 14 मार्च से मैगी के दाम 9 से 16 फीसदी तक बढ़ाने की बात कही है। यानी 70 ग्राम का मैगी का पैकेट जो 13 मार्च तक 12 रुपए में मिलता था अब 14 रुपए में मिलेगा। नेस्ले एक लीटर वाले दूध की कीमतें भी बढ़ा चुकी है। इससे पहले जी 75 रुपए की में आता था अब उसकी जगह ग्राहक 78 रुपए देगा। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के दाम 3-7 फीसदी तक बढ़ गए हैं। कंपनी ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए कहा है कि, महंगे पॉलीथिन की वजह से पैकेजिंग कॉस्ट भी काफी बढ़ गई है। यही वजह है कि नेस्ले इंडिया ने अपने प्रोडक्ट मैगी के सभी केटेगरी के पैकेट के दाम 9 से 16 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने ब्रू की कीमत में 3-7 फीसदी का इजाफा किया है। ब्रू गोल्ड कॉफी जार भी तीन-चार फीसदी महंगे हो गए हैं।