पाकिस्तान में गिरी भारत की मिसाइल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में दिया बयान, पढिए क्या बोले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार यानि आज संसद में दिये बयान में बताया कि सरकार ने 9 मार्च को एक भारतीय सुपर-सोनिक मिसाइल को अनजाने में लॉन्च किए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है, जो पाकिस्तान के मियानचानू में गिरी थी। राजनाथ सिंह ने सदन को यह भी आश्वासन दिया कि भारत की मिसाइल प्रणाली विश्वसनीय और सुरक्षित है और घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान, शाम लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल छोड़ी गई थी। बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में उतरी थी। जबकि इस घटना पर खेद है, हमें राहत है कि दुर्घटना के कारण किसी को चोट नहीं आई। राजनाथ सिंह ने सदन को सूचित किया कि सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया है और औपचारिक उच्च-स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है जो उक्त दुर्घटना के सटीक कारण का निर्धारण करेगा। मैं यह भी बताना चाहूंगा कि इस घटना के मद्देनजर संचालन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है। हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा।