- पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर पर्यटकों का दिखा आतंक। मामूली विवाद में दो युवकों पर उस्तरे से किया हमला। एक आरोपी हिरासत में, तीन फरार
पहाड़ों की रानी मसूरी में चार पर्यटकों ने दो स्थानीय युवकों की मामूली विवाद में जमकर पिटाई कर दी दअरसल मसूरी घंटाघर के पास एक युवक अपने परिवार के साथ घर जा रहा था इसी बीच सड़क किनारे खड़े एक पर्यटक पर गाडी लग गई। जिसके बाद गुस्साए पर्यटकों ने कार चालक युवक से गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर गुस्साए पर्यटकों ने युवक पर धारधार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी एक नाई की दुकान पर छिप गए। जिसके बाद पर्यटकों ने नाई की दुकान में रखे उस्तरे से घायल युवक पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नही गुस्साए पर्यटकों ने पीड़ित के साथी पर भी हमला कर दिया जिससे दोनों युवक घायल हो गए। आनन फानन में दोनों घायलों को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने एक आरोपी पर्यटक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि तीन हमलावर भागने में कामयाब हो गए। वहीं मसूरी पुलिस ने बताया कि मारपीट में दो लोग सतीश पुत्र गुलाब सिंह (35) निवासी चामासारी मसूरी और मोहन चमोली पुत्र आंनदमंणी चमोली(40) निवासी हुसैन गंज मसूरी गंभीर रूप् से घायल हो गए जिनका उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वही आरोपी अरविंद पुत्र सुजन सिंह (45) निवासी शामली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है बाकि अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।