Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

धामी कैबिनेट की बैठक, अंत्योदय के लिये फ्री सिलेंडर योजना को मंजूरी

देहरादून- गुरूवार को सचिवालय में हुई उत्तराखण्ड कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं। सरकार ने अंत्योदय श्रेणी के लिये साल में 3 सिलेंडर मुफ्त देने की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 1,84,442 अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त सिलेंडर दिये जाएंगे। इसमें सरकार पर 55 करोड़ का भार आयेगा। इसके अलावा कैबिनेट में हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा हुई है। एडवोकेट जनरल से विभिन्न विधिक पहलू से कैबिनेट को अवगत कराए जाने को कहा गया है। किसानों को गेंहू पर प्रति क्विंटल 20 रुपए का बोनस मिलेगा। गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी। पशुपालन विभाग कृत्रिम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति मैदान में 40 रुपए और पहाड़ में 50 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। केदारनाथ में डबल स्टोरी भवनों को निर्माण शुरू होगा। संबंधित ठेकेदार द्वारा ही बनाई जाएंगी डबल स्टोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *