Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

चारधाम यात्रा में उमड़ रहा जन सैलाब, 10 दिन में आये तीन लाख तीर्थयात्री

देहरादून- कोरोना काल के चलते लगभग 2 साल तक बंद रही चारधाम यात्रा ने इस बार शुरूआत में ही सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। आलम यह है कि शुरूआत के 10 दिनों में ही चारधाम में रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे हैं। प्रदेश के प्रसिद्ध चारों धामों में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा तीन लाख पार हो गया है। यात्रियों में चारधाम के दर्शन के लिए खासा उत्साह है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक 3 से 11 मई तक चारों धामों में 2.88 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इसमें बदरीनाथ धाम में बुधवार शाम तक 63337 तीर्थयात्री और केदारनाथ धाम में 111538 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि गंगोत्री धाम में 60630 और यमुनोत्री धाम में 52959 तीर्थ यात्री ने दर्शन किए हैं। अगर केदारनाथ धाम की बात करें तो यहां यात्रा के पहले सप्ताह में ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। आपदा के बाद बीते आठ वर्षों में पहले सप्ताह में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। बुधवार को भी बाबा के दर्शनों के लिए सोनप्रयाग से 25 हजार से अधिक श्रद्धालु भेजे गए। कोरोनाकाल के बीच 2020 में पूरे यात्राकाल में 1 लाख 32 हजार और 2021 में 2 लाख 42 हजार यात्रियों ने दर्शन किए थे। बीते वर्ष भी यात्रा के आखिरी 24 दिनों में सवा लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। इस वर्ष छह मई से शुरू हुई यात्रा में नए रिकार्ड बन रहे हैं। कपाट खुलने पर पहले दिन 23512 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। इसके बाद 7 से 11 मई तक प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या 17 हजार से अधिक बनी हुई है। वर्ष 2017 में कपाट खुलने के बाद 17वें दिन, 2018 में 16वें दिन और 2019 में 12वें दिन श्रद्धालुओं की संख्या ने एक लाख का आंकड़ा पार किया था। इस वर्ष सिर्फ छह दिनों में ही एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *