गंगोत्री हिमालय में नए औषधियों की खोजबीन से जुड़े अभियान को लेकर बाबा रामदेव मंगलवार को गंगोत्री धाम पहुंचे थे। इस क्रम में बुधवार को गंगोत्री में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार और भारतीय पर्वतारोहण संस्थान का साझा अन्वेषण अभियान शुरू किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी गंगोत्री धाम पहुचे और यहां उन्होंने गंगोत्री धाम में आरती की और बाबा रामदेव से मुलाकात भी की। इसके तहत गंगोत्री धाम में बुधवार सुबह बाबा रामदेव ने तीन घंटे तक मां गंगा के तट पर योग किया। साथ ही मुख्यमंत्री धामी और योग गुरु बाबा रामदेव ने अन्वेषण पर्वतारोहण टीम को हरी झंडी दिखा कर फ्लैग ऑफ किया। गुरु रामदेव ने गंगोत्री धाम में चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों और गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी। गंगोत्री के रक्तवर्ण ग्लेशियर क्षेत्र में नए औषधीय पादपों के खोजबीन के लिए निम, आईएमएफ और पतंजलि आयुर्वेद साथ आए हैं। बता दें कि अभियान के तहत अनाम चोटियों का आरोहण के साथ नई जड़ी-बूटी और पादपों की खोज की जाएगी, जिससे हिमालय की नई वनस्पतियों को बाटनिकल सर्वे आफ इंडिया के डाटा में जोड़ा जा सके।