Friday, April 26, 2024
पर्व और त्योहारराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

Children’ s Day Special : गूगल की ‘डूडल’ प्रतियोगिता में कोलकाता के श्लोक बने विजेता

गूगल में आज आपको एक अलग पेंटिंग नजर आ रही होगी। ये पेंटिंग कोलकत्ता के श्लोक मुखर्जी ने बनाई है। आज बाल दिवस के मौके पर इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने भारत में गूगल ने डूडल प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में श्लोक की पेंटिंग ने डूडल में गूगल 2022 India का खिताब जीत लिया है। Google ने सोमवार को डूडल के विजेता की घोषणा की। श्लोक न्यू टाउन कोलकाता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। अपने डूडल को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए श्लोक ने लिखा- “अगले 25 वर्षों में, मेरे भारत में वैज्ञानिक मानवता की बेहतरी के लिए अपना खुद का इको-फ्रेंडली रोबोट विकसित करेंगे। भारत पृथ्वी से अंतरिक्ष तक नियमित रूप से अंतरिक्ष यात्रा करेगा। भारत योग और आयुर्वेद में और अधिक विकास करेगा और आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा।”

इसपर Google का डूडल पेज ने भी प्रतिक्रिया साझा की है लिखा है-“छात्रों द्वारा अपनी प्रविष्टियों में लाई गई रचनात्मकता और कल्पना से हम चकित थे और विशेष रूप से प्रसन्न थे कि प्रौद्योगिकी और स्थिरता की उन्नति कई डूडल में आम विषयों के रूप में उभरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *