Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

चारधाम यात्रा में लगातार हो रही श्रद्धालुओं की मौत, अबतक इतने श्रद्धालु गंवा चुके हैं जान

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी केदारनाथ और यमुनोत्री में तीन-तीन श्रद्धालुओं ने हृदयाघात आने से दम तोड़ दिया। इसके साथ केदारनाथ में अब तक 70 और यमुनोत्री में 37 श्रद्धालुओं की मौत हृदयाघात से हो चुकी है। जबकि, ऋषिकेश समेत चारों धाम में यह संख्या 155 पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, केदारनाथ दर्शनों को पहुंचे चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) निवासी भूपेंद्र कुमार चौहान (54) की बेस कैंप में तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्वजन भूपेंद्र को तत्काल चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, सीतापुर के होटल में ठहरे अहमदाबाद (गुजरात) निवासी रमेश भाई पटेल (65) को सीने में दर्द की शिकायत पर सोनप्रयाग स्थित चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि, बाबूराम गुप्ता (67) की मौत फाटा में हुई। उधर, यमुनोत्री दर्शनों से लौट रहीं देवास (मध्य प्रदेश) निवासी सुलोचना सिंह राजपूत को भैरव मंदिर के पास अचानक सीने में दर्द उठने पर जानकीचट्टी लाया गया। लेकिन, इससे पहले ही वो दम तोड़ चुकी थीं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *