Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

चारधाम यात्री रहें सावधान, यात्रा के पहले ही दिन मंडरा रहा संकट, बारिश की चेतावनी

चारधाम यात्रा का आगाज आज यानि 3 मई से हो गया है। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पंजीकरण किया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से केदारनाथ में टेंट लगाकर एक हजार लोगों के ठहरने की अतिरिक्त व्यवस्था की है। वहीं यात्रा से एक दिन पहले से मौसम में कुछ बदवाल नजर आ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी यात्रा जिलों उत्तरकाशी (गंगोत्री-यमुनोत्री), चमोली (बदरीनाथ) और रुद्रप्रयाग (केदारनाथ) में धीमी बारिश की भविष्यवाणी की है। जबकि कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ हल्की बर्फबारी के आसार हैं। ऐसे में बदलते मौसम ने परेशानी खड़ी कर दी है। उत्तराखंड में अगर यात्रा के दौरान बारिश जैसी स्थिति होती है तो, पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ जाता है। जिसे ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

आपको बता दें कि कल यानि सोमवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे 10 घंटों के लिए बंद रहा, इस बीच करीब ढेड़ सौ वहान और पांच सौ से अधिक यात्रियों को बड़ी दिकत्तों का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *