Saturday, April 27, 2024
कोविड 19राज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़स्पेशल

देश में थमी कोरोना की रफ्तार, कल के मुकाबले 18.6 फीसदी की गिरावट

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नजर आ रही है। मंगलवार को देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। स्वस्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,568 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को सोमवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में करीब 18.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि सोमवार को देशभर में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही राहत की बात भी दर्ज हुई है कि कई दिनों बाद एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिली है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,911 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव केस घटकर अब 19,137 हो गए हैं। घटते कोरोना के मामलों को देखते हुए देश की जनता की चिंता भी कुछ कम होगी। लेकिन कोरोना की दिशा-निर्देश के साथ ही अपने घरों से बहार निकलें।

उधर कोरोना वैक्सीनेशन के राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह टीकाकरण (NTAGI) 4 मार्च से 5 -12 साल के बच्चों का टीकाकरण के आकड़ों की समीक्षा करेंगें। जिसमे उम्मीद की जा रहे है कि इस समीक्षा के बाद 5-12 वर्ष के बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगाने की मंजूरी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *