बत्रा पेट्रोल पंप में बना कैप्टर विक्रम बत्रा का संग्रहालय, ‘शेरशाह’ की पूरी जीवन गाथा की मिलेगी झलक
कारगिल के शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा की शौर्य गाथा से हर भारतीय परिचित है, भारत के इस वीर के साहस, पराक्रम और बलिदान से हर कोई वाखिब है। लेकिन शेरशाह की यही शौर्य गाथा एक नये अंदाज में लोगों के सामने आई है। हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में स्थित बत्रा पेट्रोल पंप अब शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बचपन से लेकर शहादत तक पूरी कहानी बयां करेगा। इंडियन आयल लिमिटेड कंपनी ने यहां शहीदों की स्मृतियों को संजोकर एक संग्रहालय का निर्माण किया है। पेट्रोल पंप पर स्थापित संग्रहालय में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के बचपन से लेकर सेना प्रशिक्षण और कारगिल युद्ध की गाथा को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। आपको बता दें कि कारगिल युद्ध के महानायक मरणोपरांत परमवीर चक्र से अलंकृत बलिदानी कैप्टन विक्रम बत्रा के परिजनों को सरकार की ओर से पेट्रोल पंप मंजूर हुआ था। अब इसी पेट्रोल पंप को इंडियन ऑयल ने कैप्टन विक्रम बत्रा की शौर्य गाथा के स्मारक के रूप में बदल दिया है। इस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंच रहा हर एक शख्स न केवल विक्रम बत्रा की कहानी से रूबरू हो रहा है बल्कि उसे भारतीय सेना और उसके बलिदानी वीर सैनिकों के हौसले और जज्बे का भी एहसास हो रहा है।