भारत श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मुलाबले में बारिश बन सकती है परेशानी, हिमाचल में यलो अलर्ट जारी
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 के मुकाबला आज शनिवार शाम 7 बजे से शुरू होना है। जो धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन हिमाचल में लगातार बारिश हो रही है इसके साथ ही शिमला में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में भारत श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खराब मौसम के चलते रुक सकता है फिलहाल भारत 1-0 की बढ़त से आगे चल रहा है। जानकारी के अनुसार हिमाचल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है तो कई जिलों में तूफानी हवाएं भी चल रही हैं। इस कारण हिमांचल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन बारिश होने के 60 प्रतिशत आसार हैं। ऐसे में टी20 का ये मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। भारत श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच भी अपने नाम करना चाहेगा लेकिन मौसम साथ देता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में मैच होने की संभवना काफी काम नजर आ रही है। रुक-रुक कर बारिश होने पर ग्राउंड स्टाफ के लिए परेशानियां ज्यादा होंगी और मैदान सुखाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी होगी। बता दें कि भारत श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा और उसके बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा। वहीं भारत का लगातार जीत की ओर यह 11वां मैच होना है। टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीत चुकी है और धर्मशाला में होने वाले टी-20 के दोनों मैचों के जीतने की संभावना में अफगानिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है। लेकिन खराब मौसम के चलते अगर मैच रद्द होता है तो भारतीय टीम विश्व रिकॉर्ड की बराबरी में नहीं पहुंच पाएगी।