भारतीय छात्रों को लेकर रोमानिया से रवाना हुआ एअर इंडिया का पहला विमान
भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने का एक काम शुरू कर दिया है। भारतीय छात्रों का पहला जत्था चेर्नित्सि से यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए एक बस में रवाना हुआ था । कीव में भारतीय दूतावास ने घोषणा की कि रोमानिया, हंगरी और पोलैंड में भारतीय दूतावासो के संयुक्त प्रयास से निकासी का आयोजन किया जा रहा है। यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे भारतीय छात्रों की वतन वापसी शुरू हो गई है। यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ एअर इंडिया की मुंबई के लिए पहली उड़ान रोमानिया से रवाना हो गई है। बता दें कि ये फ्लाइट शनिवार सुबह ही मुंबई से बुखारेस्ट शहर गई थी और इस फ्लाइट के रात 9 बजे तक मुंबई वापिस आने का अंदेशा है। दूसरी तरफ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ मुंबई के लिए पहली उड़ान रोमानिया से रवाना हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं।