डंपर ने स्कूटर सवार को रौंदा, युवक की मौत, गुस्साये लोगों ने डंपर को किया आग के हवाले
देहरादून- रविवार रात देहरादून के शिमला बाईपास पर एक अनियंत्रित डंपर ने एक स्कूटर सवार को कुचल दिया जिससे स्कूटर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साये लोगों ने डंपर में आ लगा दी। और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने रात करीब 11 बजे लोगों को बमुश्किल समझाकर जाम खुलवाया। वहीं प्रदर्शन के कारण कई घंटों तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा और पुलिस प्रदर्शनकारियों के सामने बेबस दिखी। पुलिस के मुताबिक सहसपुर क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी 24 वर्षीय गुड्डू रविवार रात स्कूटर से कहीं जा रहा था और करीब 9 बजे शिमला बाईपास पर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गुड्डू सड़क पर गिर गया और डंपर ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने डंपर को रोक लिया। वहीं आसपास के लोगों ने युवक के परिजनों को सूचना दी और वह बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसके बाद गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दी और सड़क जाम कर दी। ग्रामीण चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।