Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

राजधानी में गरजा शासन का बुलडोजर, राजपुर रोड के निजी होटल का अवैध निर्माण ध्वस्त

देहरादून- स्मार्ट सीटी के तहत एमडीडीए द्वारा देहरादून शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान छेड़ दिया है। और अब देहरादून में हुये तमाम अतिक्रण पर शासन का बुलडोजर चलने लगा। देहरादून की राजपुर रोड में हुये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाई शुरू हो गई है। इस दौरान बीते दिन एमडीडीए की टीम राजपुर रोड स्थित होटल दीपशिखा पहुंची। यहां टीम ने बुलडोजर की मदद से होटल के पार्किंग लॉट में हुये अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस बीच होटल स्वामी और एमडीडीए टीम के बीच तीखी नौकझोंक भी हुई। एमडीडीए के अधिकारियों का कहना था कि होटल के अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे हटा लेने का नोटिस दिया गया था मगर होटल स्वामी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद एमडीडीए की टीम बुलडोजर लेकर होटल पहुंच गई। बढ़ते हंगामे के बीच स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंच गये। लोगों ने आरोप लगाया कि एमडीडीए लोगों को समय नहीं दे रहा और मनमाने ढंग से कार्यवाई कर रहा है। आपको बता दें कि देहरादून की प्रतिष्ठित सड़क यानी राजपुर रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहा है और इससे पहले भी एमडीडीए द्वारा राजपुर रोड के किनारे हुये तमाम अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है। ये कार्यवाई आगे भी जारी रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *