आईपीएल के 50वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मैच दिल्ली कैपिटल्स से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इस सीजन में 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज़ की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 9 में से 4 मैच जीते हैं। आईपीएल 2022 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद 5वें स्थान पर है। आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जहां लगातार दो मुकाबले हार कर यहां पहुंची है तो दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में लखनऊ से हार मिली है। दिल्ली और हैदराबाद के बीच ये मैच ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं।