Friday, May 3, 2024
राष्ट्रीय

वीवीआईपियों के सामने नतमस्तक बीकेटीसी, केदारनाथ गर्भगृह से वायरल हुई राम कथा वाचक मोरारी बापू की फोटो

बदरीकेदार मंदिर समिति ने अभी कुछ दिन पहले ही केदारनाथ मंदिर परिसर को चेतावनी के साइन बोर्ड से भर दिया था। जिसमें साफ-साफ लिखा गया कि अब से केदारनाथ मंदिर के भीतर फोटोग्राफी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है। अगर कोई श्रद्धालू इस नियम को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कानून कार्यवाई की जाएगी। मगर महज 5 दिन में मंदिर समिति की इस चेतावनी की हवा निकल गई। क्योंकि केदारनाथ में मंदिर समिति के इस नियम की खुलकर धज्जियां उड़ रही हैं। इस बात की तस्दीक ये फोटो करती है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर से विख्यात राम कथा वाचक मोरारी बापू की। जो बीते दिन रामकथा वाचन के लिये केदारनाथ पहुंचे थे। जब वो बाबा केदार के गर्भगृह में दर्शन को पहुंचे तो उनकी फोटो जमकर क्लिक की गईं।
आपको बता दें कि केदारनाथ मंदिर में गुजरे कुछ महीनों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली कई तस्वीरें सामने आईं। फिर चाहे वो गर्भगृह में नोट उड़ाने वाली तस्वीर हो या एक प्रेमिका द्वारा मंदिर के सामने अपने प्रेमी को प्रपोज करने की, इन तस्वीरों पर लोगों ने जमकर नाराजगी प्रकट की। जिसके बाद बदरीकेदार मंदिर समिति ने न केवल मंदिर परिसर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले यूट्यूबर्स, रील बनाने वालों पर प्रतिबंध लगाया बल्कि गर्भगृह में फोटोग्राफी को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया। लेकिन खुद मंदिर समिति वीवीआईपियों के आगे नतमस्तक हो गई। इस दौरान मशहूर टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी भी धाम पहुंचे थे, उनके द्वारा केदारनाथ मंदिर की ओर पीठकर मोरारी बापू का इंटरव्यू शूट किये जाने पर भी लोगों ने आपत्ति जताई। मगर जैसे ही गर्भगृह का फोटा बाहर आया लोग इस बात को लेकर खासे नाराज दिखाई दिये कि केदारनाथ में आम श्रद्धालुओं के कैमरे बंद कर दिये जाते हैं लेकिन वीवीआईपियों को खुली छूट मिलती है ऐसा क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *