Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंड

यूकेडी में फिर बड़ी टूट, बगावत पर उतरा एक धड़ा

उत्तराखंड क्रांति दल फिर टूटने की कगार पर पहुंच गया है। गैरसैंण में होने वाले पार्टी के महाअधिवेशन के स्थगित होने और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी के बयान से खफा पार्टी के कई नेताओं ने बगावती सुर अपना लिये हैं। आज इस संबंध में देहरादून में प्रेसवार्ता कर यूकेडी के असंतुष्ट नेताओं ने अपनी नाराजगी प्रकट की है। पार्टी के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल की अगुवाई में यूकेडी के इस धड़े ने साफ कर दिया है कि 24 तारीख को देहरादून में अधिवेशन होगा और पार्टी के आंतरिक चुनाव कराए जाएंगे जो लोग इसमें शामिल होंगे वो यूकेडी के माने जाएंगे और जो नहीं शामिल होंगे उनका यूकेडी से कोई सरोकार नहीं। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि यूकेडी किसी टूट का सामना कर रही हो इससे पहले में छह बार पार्टी टूटी है और फिर जुड़ी है। आने वाले दिन यूकेडी का भविष्य तय करेंगे कि राज्य गठन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली पार्टी बिखरती है या फिर बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *