उत्तरकाशी के गंगनानी में बादल फटा, घरों, दुकानों में घुसा मलबा
उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का सितम जारी है। कल देर रात उत्तरकाशी के गंगनानी में बादल फटने की घटना हुई है और इससे इलाके में भारी तबाही चमी है। अचानक हुई मूसलाधार बारिश से गंगनानी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये और देखते ही देखते दुकानों, घरों में पानी के साथ बड़ी मात्रा में मलबा घुस गया। भूस्खलन के चलते यहां मौजूद कई टूरिस्ट कॉटेज क्षतिग्रस्त हो गये हैं। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर भी मलबे से पट गया है। बताया जा रहा है कि जैसी यहां बादल फटा भारी बारिश हुई और इसके चलते भूस्खलन हुआ।
ये तस्वीरे आज सुबह की हैं देखा जा सकता है कि देर रात यहां के हालात कैसे रहे होंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश हुई और बड़ी मात्रा में मलबा रास्ते और सड़कों पर बहने लगा। इसकी चपेट में जो घर या दुकानें आईं वो पूरी तरह से मलबे से पट गईं। भारी बारिश के बीच इलाके की बिजली चल गई और घुप अंधरे में लोग अपनी जान बचाने के लिये इधर-उधर दौड़ने लगे। घटना की सूचना मिलते ही देर रात को प्रशासनिक टीम और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। गनीमत रही कि यहां कोई जनहानि नहीं हुई मगर लोगों की संपत्ती का बड़ा नुकसान हुआ है जिसका आंकल किया जा रहा है।