Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडकांग्रेसराजनीतिराज्यस्पेशलहरिद्वार

हरीश रावत की अगुवाई में निकली भारत जोड़ो यात्रा, हरिद्वार से हुई यात्रा की शुरुआत

पूर्व सीएम हरीश रावत की अनुवाई में आज हरिद्वार से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई। आज सुबह 11 बजे भारत जोड़ो यात्रा उदलहेड़ी गांव से शुरू की गयी। यात्रा का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में 22 से 25 नवंबर तक हरिद्वार में भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के पोस्टर सहित रूट तय कर दिया गया है। जिसमे से 51 यात्री नियमित रूप से यात्रा के साथ चलेंगे, जबकि विधायक और संगठन से जुड़े लोग अलग-अलग दिन यात्रा में शामिल होंगे।

  1. बता दें कि यात्रा पहले दिन हरिद्वार के उदलहेड़ी से प्रारम्भ होकर लहबोली, मन्नाखेड़ी, दहियाकी से होकर नसीरपुर में समाप्त होगी।

  2. इसके बाद 23 नवंबर को नसीरपुर से यात्रा शुरू होकर हरचंदपुर, निजामपुर, हरजोलीजट, सिकंदरपुर, मुंडलाना, बुक्कनपुर, गाधारौणा होते हुए लंढौरा में समाप्त होगी।

  3. 24 नवंबर को यात्रा 11 बजे लंडौरा से शुरू होकर जौरासी, रणसूरा, बुढ़ाहेड़ी, सहदेवपुर, आदमपुर से होकर रुहाल्की में रात्रि विश्राम करेगी।

  4. 25 नवंबर को यात्रा दिन में 11 बजे अलीपुर से शुरू होकर अलावलपुर, सुभाषगढ़ में सुभाषचंद बोस की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर दीनारपुर, एकड़कला, बहादुरपुरजट, झाबरी, अंबूवाला बाजार, घिस्सूपुरा से धनपुरा में जनसभा के साथ संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *