तबलीगी जमात से जुड़े 2200 ब्लैक लिस्टेड विदेशियों की भारत यात्रा पर 10 साल तक बैन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तबलीगी जमात के कुल 2,550 विदेशी सदस्यों को काली सूची में डाला दिया है। ये सभी अगले दस वर्षों तक भारत नहीं आ सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल हुए थे। इन नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए 10 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया।
दरअसल, कोरोना संकट के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में एक मजहबी जलसे में शामिल होने के विदेशी नागरिक भी पहुंचे थे। इस जलसे में शामिल जब कुछ लोगों को कोरोना हुआ और कुछ की जान चली गई तो तबलीगी जमात के कार्यक्रम की जानकारी हुई। इसी के साथ जमात में शामिल होने के लिए विदेश से आने वाले नागरिकों की चालबाजी भी पकड़ी गई है।
तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की ट्रेसिंग के दौरान कुछ विदेशी नागिरक पकड़े गए। जब इनकी जांच की गई तो तमाम जमातियों के पास से टूरिस्ट वीजा बरामद हुआ। इससे पता चला कि विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आते हैं और यहां मजहबी गतिविधियों में हिस्सा लेते थे।