Thursday, May 9, 2024
अंतरराष्ट्रीय

World Kidney Day 2024: दुनिया भर में आज मनाया जा रहा है किडनी दिवस

दुनिया भर में आज 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जा रहा है। किडनी रोग आजकल गंभीर समस्या बन चुकी है। इसलिए विश्व किडनी दिवस के मौके पर विभिन्न अस्पतालों और संगठनों में जागरूकता अभियान आयोजित किए जाते हैं। किडनी का काम शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालना है। इसके साथ ही रक्त को साफ करना किडनी का महत्तवपूर्ण काम है। हर साल किडनी दिवस के मौके पर इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन एक थीम तय करती है, इस साल किडनी दिवस की थीम- ‘सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य’ रखी गई है।

किडनी दिवस पहली बार 2006 में 66 देशों में मनाया गया था। बता दें कि इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन की एक पहल है, जिससे वे लोगों को किडनी संबंधित रोगों के बारे जागरूकता बढ़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *