Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

सार्वजनिक हुआ चुनावी बॉन्ड का लेखा जोखा, बीजेपी को सबसे ज्यादा चुनावी चंदा

एसबीआई से मिली चुनावी बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग ने सार्वजनिक कर दी है। जिसके मुताबिक चुनावी बॉन्य योजना के लागू होने के बाद से कुल 22, 271 बॉन्ड खरीदे गए। लेकिन इस सूची में किसने-किसको चंदा दिया ये पता नहीं चल रहा है। यानी यहां पर एसबीआई ने आंकड़ों की बाजीगरी कर दी। क्योंकि यही सबसे महत्वपूर्ण जानकारी थी।
चलिये अब आपको टॉप के चंदा देने वाले और चंदा लेने वालों के बारे में बताते हैं।
1,334 कंपनियों और लोगों ने 5 साल में 16,518 करोड़ के बॉन्ड खरीदे हैं।
इस सूची में फ्यूचर गेमिंग कंपनी सबसे उपर है, इस कंपनी ने 1,368 करोड़ के बॉन्ड खरीदे।
मेघा इंजीनियरिंग 980 करोड़
क्विक सप्लाई चेन 410 करोड़
वेदांता लि 400 करोड़
हल्दिया एनर्जी 377 करोड़
भारती ग्रुप 247 करोड़
एस्सेल माइनिंग 224 करोड़
यूपी पावर कॉर्पोरेशन 220 करोड़ के चुनावी बॉन्ड खरीदे।
अब इन चुनावी बॉन्ड को भुनाने वाली पार्टियां कौन कौन सी हैं वो जानिए।
चंदा पाने की सूची में सबसे उपर बीजेपी है, बीजेपी को 6,060 करोड़ का चंदा मिला।
टीएमसी को 1,609 करोड़
कांग्रेस 1,421 करोड़
बीआरएस 1,214 करोड़
बीजेडी 775 करोड़
डीएमके 639 करोड़ का चंदा मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *